प्रयोगात्मक परीक्षा (UPBoard) अधिकतम अंक : 30 marks
[ आतंरिक तथा बाह्य परीक्षक का मूल्यांकन ]
लवण विश्लेषण – ४ अंक
अनुमापन (titration) – ४ अंक
क्रियात्मक समूह टेस्ट -३ अंक
वाइवा (Viva )- ४ अंक
प्रोजेक्ट and Viva – ८ अंक
क्लास रिकॉर्ड (Practical फाइल )- ४ अंक
विषयवस्तु आधारित प्रयोग – ३ अंक
कुछ महत्वपूर्ण मौखिक प्रश्न जो प्रायः पूछे जाते हैं
Question-1 मोहर लवण का सूत्र क्या है ?
Answer : FeSO4(NH4)2SO4.6H2O
Question-2 ऑक्सेलिक अम्ल का सूत्र क्या है?
Answer : H2C2O4.2H2O
Question-3 अनुमापन कैसे करते हैं ?
Answer : Detail answer https://sfhchemistry.in/titration-kmno4/
Question-4 अनुमापन क्या है?
Answer : Detail answer https://sfhchemistry.in/titration-kmno4/
Question-5 लवण की परिभाषा क्या है ?
Answer : अम्ल तथा क्षार मिलाने पर लवण बनता है तथा साथ में जल भी बनता है |
example HCl(अम्ल)+ NaOH(क्षार) = NaCl(लवण or Salt ) + H2O(जल)
Question-6 अम्लीय मूलक क्या है ?
Answer : लवण में जो ऋणायन होता है वही अम्लीय मूलक है क्योंकि वो अम्ल का पार्ट होता है |
Question-7 क्षारीय मूलक क्या है ?
Answer : लवण में जो धनायन होता है वही क्षारीय मूलक है क्योंकि वो क्षार का पार्ट होता है |
Question-8 मिक्सचर या मिश्रण क्या है ?
Answer : दो पदार्थ मिला देने पर मिश्रण बनता है |
Question-9 अम्ल तथा क्षार में क्या अंतर है ?
Answer : अम्ल को जल में घोलने पर वह हाइड्रोजन (H+) आयन देता है जबकि क्षार हाइड्रोक्साइड आयन (OH-) देता है |
Question-10 कुछ अम्लों के नाम बताइये |
Answer : सल्फ्यूरिक अम्ल (रासायनिक सूत्र)=H2SO4
नाइट्रिक अम्ल (रासायनिक सूत्र)=HNO3
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (रासायनिक सूत्र)=HCl
एसिटिक अम्ल (रासायनिक सूत्र)=CH3COOH आदि |
Question-11 कुछ क्षारों के नाम बताइये ?
Answer : सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH)
पोटैसियम हाइड्रोक्साइड (KOH)
अमोनियम हाइड्रोक्साइड (NH4OH)
आदि |
Question-12 एक प्रबल अम्ल तथा एक प्रबल क्षार का सूत्र बताइये |
Answer : प्रबल अम्ल – H2SO4
दुर्बल अम्ल – NH4OH
Question-13 अभिकर्मक क्या है ?
Answer : सभी अम्ल ,क्षार आदि जो इलेक्ट्रॉन की अधिकता या कमी के कारण अन्य पदार्थ पर आक्रमण करते है अभिकर्मक कहलाते हैं |
Question-14 किप उपकरण (Kipp’s Apparatus) किस काम आता है ?
Answer : हाइड्रोजन सल्फाइड गैस (H2S) बनाने के लिए ताकि आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके |
Question-15 अम्लीय मूलक कितने ग्रुप में रखे गए हैं ?
Answer : तीन
First Group = CO3– – , SO3– – , NO2– , CH3COO–, S– –
second Group = Cl– , Br– ,I– , NO3– , C2O4—
Third group = SO4– – , PO4– – – , BO3– – –
Question-16 क्षारीय मूलक कितने वर्गों में रखे गए हैं ?
Answer : सात
Question-17 द्वितीय समूह का अभिकर्मक क्या है ?
Answer : हाइड्रोक्लोरिक अम्ल + हाइड्रोजन सल्फाइड गैस
Question-18 चतुर्थ समूह में कौन कौन से क्षारीय मूलक आते हैं ?
Answer : Co++ , Ni++ , Zn++ , Mn++
Question-19 मोलरता क्या है ?
Answer : किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने का एक तरीका
Definition : 1 लीटर विलयन में उपस्थित विलेय पदार्थ के मोलों की संख्या को विलयन की मोलरता कहते हैं |
Question-20 मोलरता का मात्रक क्या है ?
Answer : मोल प्रति लीटर
Question-21 नार्मलता क्या है ?
Answer : किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने का एक तरीका
Definition : 1 लीटर विलयन में उपस्थित विलेय पदार्थ के ग्राम तुल्यांको की संख्या को विलयन की नॉर्मलता कहते हैं |
Question-22 नार्मलता तथा मोलरता में क्या सम्बन्ध है ?
Answer : नार्मलता = मोलरता x n फैक्टर (or valency)
Question-23 एथिल अलकोहल का सूत्र क्या है ?
Answer : C2H5OH
Question-24 एसीटैल्डिहाइड का IUPAC नाम क्या है ?
Answer : एथेनल
Question-25 फिनॉल का सूत्र क्या है ?
Answer : C6H5-OH
Question-26 क्रियात्मक समूह से आप क्या समझते हैं ?
Answer : किसी कार्बनिक यौगिक का वह भाग जो उस यौगिक के गुणों के लिए उत्तरदाई होता है |
Question-27 लेड आयन (Pb++ )का परीक्षण कैसे करते हैं ?
Answer : मूल विलयन + तनु HCl से सफ़ेद अवक्षेप आता है |
Question-28 क्लोराइड आयन (Cl–)का टेस्ट कैसे करते हैं ?
Answer : दिए गए लवण में सांद्र H2SO4 मिलाने पर तीक्ष्ण गंध वाली रंगहीन HCl गैस निकलती है |
Question-29 रासायनिक तुला (Chemical balance ) किस काम आती है ?
Answer : पदार्थ के द्रव्यमान (mass) को सही सही मापने के लिए |
Question-30 पिपेट का क्या काम होता है ?
Answer : द्रव के एक निश्चित आयतन को मापने के लिए | उदाहरण के लिए – २५ मिली फेरस अमोनियम सल्फेट विलयन को नापने में
Question-31 KMnO4 किस प्रकार स्वयं सूचक है ?
Answer : ये रंगीन विलयन बनाता है तथा अभिक्रिया के दौरान इसका रंग उड़ जाता है अतः अभिक्रिया पूर्ण होने पर विलयन का रंग हल्का गुलाबी आना ये सूचित करता है की अभिक्रिया पूर्ण हुई |
Question-32 अन्त्य बिंदु End point क्या है ?
Answer : अनुमापन करने की प्रक्रिया में जब कोनिकल फ्लास्क में रंग परिवर्तन होता है (स्थाई ) तो यह अभिक्रिया पूर्ण होने की सूचना है | यही अन्त्य बिंदु है | अंतिम रीडिंग नोट कर लेना चाहिए अन्त्य बिंदु पर |
and also Questions from Chart paper