Acidic and Basic radical test: लवण विश्लेषण :Write in this way

12 0
Read Time:5 Minute, 49 Second

Salt analysis (Acidic and Basic radical test) is done to find out acidic and basic radicals present in it. Salt analysis is a qualitative analysis. लवण विश्लेषण द्वारा यह ज्ञात किया जाता है कि दिए गए लवण के नमूने में कौन सा धनायन (Cation) तथा कौन सा ऋणायन (Anion) उपस्थित है | लवण की थोड़ी सी मात्रा को परखनली में लेकर विभिन्न अभिकर्मक मिलाकर परीक्षण किया जाता है तो उसमे उत्पन्न गैस का रंग , गंध , तीक्ष्णता या विलयन का रंग , अवक्षेप (precipitate), अवक्षेप की घुलनशीलता आदि प्रेक्षणों से कुछ निष्कर्ष निकलता है जिससे लवण में उपस्थित अम्लीय मूलक (Anion) अथवा क्षारीय मूलक(Cation) का पता चल जाता है I लवण विश्लेषण को गुणात्मक विश्लेषण (Qualitative Analysis) भी कहते है I

प्रयोग संख्या – 03

उद्देश्य :- दिए गए लवण (मिश्रण) में एक अम्लीय मूलक तथा एक क्षारीय मूलक की पहचान कीजिये I

आवश्यक उपकरण :-टेस्ट ट्यूब,फ़िल्टर पेपर ,बर्नर, स्प्रिट लैम्प , टेस्ट ट्यूब होल्डर ,अभिकर्मक इत्यादि I

प्रेक्षण तालिका :- अम्लीय मूलक की पहचान करना –

क्र0सं0   प्रयोग  प्रेक्षण निष्कर्ष
1 मिश्रण +तनु H2SO4 (ठन्डे में)
थोड़ा सा गर्म करने पर
कोई क्रिया नहीं प्रथम समूह अनुपस्थित
2 (i) मिश्रण + सांद्र H2SO4 थोड़ा सा गर्म करने पर तीक्ष्ण गंधयुक्त गैस द्वितीय समूह संभव
  (ii) परखनली के मुख पर NH4OH से भीगी छड़ लाने पर सफ़ेद धुआं निकलता है Cl निश्चित
  (iii)मिश्रण + तनु HNO3 +AgNO3 सफ़ेद अवक्षेप , NH4OH में विलेय Cl निश्चित

रासायनिक अभिक्रियाएं :-

2NaCl + H2SO4 ——-> Na2SO4 +2HCl

NH4OH + HCl ———> NH4Cl + H2O

NaCl + AgNO3 ——-> AgCl  + NaNO3

प्रेक्षण तालिका :- क्षारीय  मूलक की पहचान करना –

क्र0सं0 प्रयोग  प्रेक्षण निष्कर्ष
1     मिश्रण + NaOH
थोड़ा सा गर्म करने पर  
अमोनिया  की गंध
आती है  
NH4+
संभव  
2 परखनली के मुख पर
NH4OH से भीगी छड़
लाने पर
सफ़ेद धुआं
निकलता है
NH4+
निश्चित

रासायनिक अभिक्रियाएं :-

NH4Cl + NaOH   —–>   NaCl + H2O + NH3

NH3 + HCl           —–>    NH4Cl

परिणाम :- दिए गए लवण में उपस्थित  एक  अम्लीय मूलक तथा  एक  क्षारीय मूलक निम्न हैं –

          (i) अम्लीय मूलक …. Cl ( क्लोराइड आयन )

          (ii) क्षारीय मूलक …… NH4+ ( अमोनियम आयन )

image
image

                    

    प्रयोग संख्या – 04

उद्देश्य :- दिए गए लवण (मिश्रण) में एक अम्लीय मूलक तथा एक क्षारीय मूलक की पहचान कीजिये I

आवश्यक उपकरण :-टेस्ट ट्यूब,फ़िल्टर पेपर ,बर्नर, स्प्रिट लैम्प , टेस्ट ट्यूब होल्डर ,अभिकर्मक इत्यादि I

प्रेक्षण तालिका :- अम्लीय मूलक की पहचान करना –

क्र0सं0  प्रयोग प्रेक्षण निष्कर्ष
1 मिश्रण +तनु H2SO
(ठन्डे में)
रंगहीन , गंधहीन गैस बुदबुदाहट के साथ निकलती है CO3– – संभव
2 गैस को चूने के पानी में प्रवाहित करने पर चूने का पानी दूधिया हो जाता है CO3– –
निश्चित

रासायनिक अभिक्रियाएं :-

ZnCO3 + H2SO4 —— > ZnSO4 + H2O + CO2

Ca(OH)2 + CO2 ——- > CaCO3 + H2O

(चूने का पानी)

प्रेक्षण तालिका :- क्षारीय  मूलक की पहचान करना –

क्र0सं0     प्रयोग      प्रेक्षण निष्कर्ष
1     मिश्रण + NaOH
थोड़ा सा गर्म करने पर  
कोई अभिक्रिया नहीं शून्य समूह अनुपस्थित
2 मूल विलयन + di HCl विलयन (ठन्डे में) सफ़ेद अवक्षेप Pb++ संभव

3 सफ़ेद अवक्षेप + KI विलयन पीला अवक्षेप Pb++ निश्चित

रासायनिक अभिक्रियाएं :-

Pb(NO3)2 +2HCl     —– > PbCl2    +    2HNO3

                                   (सफ़ेद अवक्षेप)

PbCl2 + 2KI —– > PbI + 2KCl

                               (पीला अवक्षेप)

परिणाम :- दिए गए लवण में उपस्थित  एक  अम्लीय मूलक तथा  एक  क्षारीय मूलक निम्न हैं –

          (i) अम्लीय मूलक =>  CO3– – ( कार्बोनेट आयन )

         (ii) क्षारीय मूलक =>  Pb++ ( लेड आयन)

video will be available soon showing analysis of these radicals

YouTube player
YouTube player
YouTube player
Happy
Happy
64 %
Sad
Sad
2 %
Excited
Excited
16 %
Sleepy
Sleepy
4 %
Angry
Angry
4 %
Surprise
Surprise
9 %