NTP and STP difference is must to know

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

NTP तथा STP में क्या अंतर है ?

NTP तथा STP में क्या अंतर होता है, यह जानना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि प्रायः आंकिक प्रश्नों में इसकी जरूरत पड़ती है । जब भी रसायन विज्ञान पढ़ते समय कुछ आंकड़े दिए होते हैं और NTP अथवा STP का जिक्र होता है तो ये कन्फ्यूजन जरूर होता है कि दोनों में क्या अंतर होता है । इसलिए मैं यहाँ बताने जा रहा हूँ कि दोनों में क्या अंतर अथवा समानता है ।
पहले दोनों का फुल फॉर्म जान लेते हैं-
NTP- Normal Temperature and Pressure (सामान्य ताप तथा दाब)
STP- Standard Temperature and Pressure (मानक ताप तथा दाब)

प्रयोगों द्वारा प्राप्त किये जाने वाले आंकड़े किन ताप दाब की परिस्थितियों में ज्ञात किये जाएँ तथा इसके क्या मानक हों , इस पर विश्व के अधिकांश देशों में एक मत नहीं हैं परन्तु IUPAC जो कि रसायनज्ञों का एक विश्वस्तरीय यूनियन है, सबको यह सलाह देती है कि मानक परिस्थितियों के लिए ०o C ताप तथा १ bar दाब का प्रयोग किया जाय । अतः STP के लिए इन परिस्थितियों का प्रयोग करना ही सबसे उत्तम है ।

अतः STP => o C ताप तथा १ bar दाब


यद्यपि १९८२ के पूर्व IUPAC के अनुसार ०o C ताप तथा १ atm दाब ही मानक ताप दाब थे, परन्तु उसके पश्चात बदल दिए गए ।


यदि NIST जो कि U.S. की एक भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला है जिन परिस्थितियों का प्रयोग करती है उसको मानक माना जाय तो NTP ही मानक ताप दाब है । NIST सभी आंकड़ो के लिए २०o C ताप तथा १ atm दाब का प्रयोग करती है, और इसी मानक को NTP कहते हैं ।

अतः NTP => 20o C ताप तथा १ atm दाब

रसायन विज्ञान के विभिन्न लेखकों की पुस्तकों में दिए गए आंकिक प्रश्नों को हल करने में यदि NTP अथवा STP के लिए सही सही मान रखकर हल किया जाय तो जो उत्तर आता है पुस्तक में दिए गए उत्तरमाला से थोड़ा भिन्न हो जाता है । क्योंकि प्रायः इन दोनों को समान (०oC ताप तथा १ atm दाब ) मान कर हल किया जाता है ।

यहाँ यह भी जान लेना सही होगा कि पदार्थों की मानक अवस्थाओं ( Standard state of materials ) के लिए केवल दाब की परिस्थिति को ही मानक लिया गया है । अर्थात ताप कुछ भी हो सकता है इसीलिये यह देखा जाता है कि उष्मागतिकी आदि में पदार्थों के विभिन्न गुणों का मापन कहीं पर २5o C ताप अथवा कहीं २०o C ताप का प्रयोग किया गया है । अतः यहाँ पर मानक परिस्थितियों से तात्पर्य केवल दाब के लिए है, ताप के लिए कोई बंधन नहीं है कि यही होना चाहिए ।

२०o C = 293.15 K

२5o C = 298.15 K

1 atm = 1.01325 bar

1 bar = 0.986 atm

YouTube player


Happy
Happy
40 %
Sad
Sad
10 %
Excited
Excited
20 %
Sleepy
Sleepy
20 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
10 %