क्लास ट्वेल्थ केमिस्ट्री का सिलेबस क्या है 2021 22 k liye?

1 0
Read Time:9 Minute, 50 Second

सत्र के 2021-22 के लिए भी UP BOARD ने क्लास ट्वेल्फ्थ में ३०% सिलेबस कम कर दिया है | कम किये गए पाठ्यक्रम तथा वर्तमान सत्र के लिए अनुमोदित पाठ्यक्रम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है |छात्रों की सुविधा के लिए केवल रसायन विज्ञान विषय का वर्तमान सत्र का (Theory-70 marks ) पाठ्यक्रम उसी के अनुरूप नीचे दिया जा रहा है जहाँ से वे देखकर अपनी तैयारी कर सकते है | जो टॉपिक हटाए गए हैं, उन्हें यहाँ शामिल नहीं किया गया है |


इकाई-1 ठोस अवस्था -विभिन्न बंधन बलों के आधार पर ठोसों का वर्गीकरण-आणविक,आयनिक ,सहसंयोजक और धात्विक ठोस, अक्रिस्टलीय और क्रिस्टलीय ठोस (प्रारंभिक परिचय),द्विविमीय एवं त्रिविमीय क्रिस्टल,जालक एवं एकक कोष्ठिकाएँ(unit cells),संकुलन क्षमता ,एकक कोष्ठिका के घनत्व का परिकलन,ठोसों में संकुलन ,रिक्तियां ,घनीय एकक कोष्ठिका में प्रति एकक कोष्ठिका परमाणुओं की संख्या ,बिंदु दोष | ( 5 marks )

इकाई-2 विलयन -विलयन के प्रकार ,ठोसों के द्रवों में बने विलयन की सांद्रता को व्यक्त करना,गैसों की द्रवों में विलेयता ,ठोस विलयन,अणुसंख्य गुणधर्म -वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन ,राउल्ट का नियम, क्वथनांक का उन्नयन,हिमांक का अवनमन,परासरण दाब,अणुसंख्य गुणधर्मों द्वारा आणविक द्रव्यमान ज्ञात करना | ( 7-marks )

इकाई-3 वैद्युत रसायन-ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रियाएं ,वैद्युत अपघटनी विलयनों का चालकत्व ,विशिष्ट एवं मोलर चालकता,सांद्रता के साथ चालकत्व में परिवर्तन , कोलरॉश नियम,विद्युत् अपघटन और सेल का विद्युत् वाहक बल ,मानक इलेक्ट्रोड विभव ,नर्न्स्ट समीकरण और रासायनिक सेलों में इसका अनुप्रयोग ,गिब्स मुक्त ऊर्जा और सेल के EMF में परिवर्तन के मध्य सम्बन्ध | (5-marks)

इकाई-4 रासायनिक बलगतिकी -अभिक्रिया का वेग (औसत और तात्क्षणिक ),अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक-सांद्रता,ताप,उत्प्रेरक,अभिक्रिया की कोटि और आणविकता,वेग नियम, और विशिष्ट दर स्थिरांक,समाकलित वेग समीकरण,और अर्ध आयु ,(केवल शून्य और प्रथम कोटि की अभिक्रियाओं के लिए )| ( 5-marks)

इकाई-5 पृष्ठ रसायन -अधिशोषण -भौतिक और रासायनिक अधिशोषण ,ठोसों पर गैसों के अधिशोषण को प्रभावित करने वाले कारक ,कोलायडी अवस्था ,कोलॉयड ,वास्तविक विलयन एवं निलंबन में भेद ,द्रव रागी , द्रवविरागी ,बहुआणविक और वृहत आणविक कोलाइड,कोलाइडो के गुणधर्म ,टिंडल प्रभाव ब्राउनी गति ,वैद्युत कण सञ्चलन ,स्कंदन | ( 5-marks)

इकाई-6 (पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है )
इकाई7- p-ब्लॉक के तत्व -(वर्ग 15,16,17 and 18 )
वर्ग १५ के तत्व -सामान्य परिचय ,इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ,उपलब्धता ,ऑक्सीकरण अवस्थाएं,भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियां ,नाइट्रोजन -विरचन ,गुणधर्म और उपयोग, नाइट्रोजन के यौगिक -अमोनिया और नाइट्रिक अम्ल का विरचन तथा गुणधर्म |
वर्ग १६ के तत्व -सामान्य परिचय ,इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ,उपलब्धता ,ऑक्सीकरण अवस्थाएं,भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियां ,ऑक्सीजन-विरचन ,गुणधर्म और उपयोग,ऑक्साइडों का वर्गीकरण,ओजोन ,सल्फर -अपररूप ,सल्फर के यौगिक ,सल्फर डाई ऑक्साइड का विरचन गुणधर्म और उपयोग ,सल्फुरिक अम्ल-गुणधर्म और उपयोग,सल्फर के ऑक्सो अम्ल (केवल संरचनाएं )
वर्ग 17 के तत्व -सामान्य परिचय ,इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ,उपलब्धता ,ऑक्सीकरण अवस्थाएं,भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियां ,हैलोजनों के यौगिक क्लोरीन और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का विरचन ,गुणधर्म और उपयोग, अंतराहैलोजन यौगिक, ,हैलोजनों के ऑक्सो अम्ल (केवल संरचनाएं )|
वर्ग 18 के तत्व -सामान्य परिचय ,इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ,उपलब्धता ,ऑक्सीकरण अवस्थाएं,भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियां ,उपयोग | ( 7-marks)

इकाई-8 d और f ब्लॉक के तत्व -सामान्य परिचय ,इलेक्ट्रॉनिक विन्यास,संक्रमण धातुओं के अभिलक्षण और उपलब्धता ,संक्रमण धातुओं की प्रथम श्रेणी के गुणधर्मों में सामान्य प्रवृत्तियां,धात्विक अभिलक्षण,आयनन ,एन्थैल्पी ,ऑक्सीकरण अवस्थाएं ,आयनिक त्रिज्या,वर्ण,उत्प्रेरकीय गुण ,चुम्बकीय गुणधर्म,अंतराकाशी यौगिक ,मिश्रधातु बनाना ,लैंथेनाइड -इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ,ऑक्सीकरण अवस्थाएं,लैंथेनाइड आकुंचन और इसके प्रभाव | ( 4-marks)

इकाई-9 उपसहसंयोजक यौगिक -उपसहसंयोजक यौगिक-परिचय,लिगेंड,उपसहसंयोजन संख्या,वर्ण,चुम्बकीय गुणधर्म और आकृतियां,एकनाभिकीय उपसहसंयोजक यौगिकों का IUPAC नामकरण ,आबंधन,वर्नर का सिद्धांत,VBT और CFT| ( 6-marks)

इकाई-10 हैलोएल्केन एवं हैलोरीनहैलोएल्केन-नाम पद्धति,C-X आबंध की प्रकृति,भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म ,प्रतिस्थापन क्रियाओं की क्रियाविधि ,ध्रुवण घूर्णन | हैलोरीन-C-X आबंध की प्रकृति,प्रतिस्थापन अभिक्रियाएं (केवल मोनो प्रतिस्थापित यौगिकों में हैलोजन का दैशिक प्रभाव ) ( 5-marks)

इकाई-11 एल्कोहल फिनॉल और ईथरएल्कोहल -नाम पद्धति,विरचन की विधियां ,भौतिक और रासायनिक गुणधर्म (केवल प्राथमिक एल्कोहॉल का )प्राथमिक ,द्वितीयक,तृतीयक एल्कोहॉलों की पहचान करना ,निर्जलन की क्रिया विधि,फिनॉल-नाम पद्धति,विरचन की विधियां ,भौतिक और रासायनिक गुणधर्म,फिनॉल की अम्लीय प्रकृति इलेक्ट्रोनस्नेहि प्रतिस्थापन अभिक्रियाएं ,फिनॉल के उपयोग | ईथर -नाम पद्धति,विरचन की विधियां ,भौतिक और रासायनिक गुणधर्म ,उपयोग | ( 5-marks)
इकाई-12 एल्डिहाइड ,कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्लएल्डिहाइड और कीटोन -नाम पद्धति,अम्लीय प्रकृति ,विरचन की विधियां ,भौतिक और रासायनिक गुणधर्म,नाभिकसनेही योगात्मक अभिक्रिया की क्रियाविधि ,एल्डिहाइडो के अल्फा हाइड्रोजन की क्रियाशीलता,उपयोग |कार्बोक्सिलिक अम्ल-नाम पद्धति,अम्लीय प्रकृति ,विरचन की विधियां,भौतिक और रासायनिक गुणधर्म ,उपयोग | ( 6-marks)
इकाई १३ नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक -एमीन -नाम पद्धति,वर्गीकरण ,संरचना ,विरचन की विधियां ,भौतिक और रासायनिक गुणधर्म ,उपयोग,प्राथमिक ,द्वितीयक और तृतीयक एमीनों की पहचान करना | ( 4-marks)
इकाई-14 जैव अणु कार्बोहाइड्रेट -वर्गीकरण ( एल्डोज और कीटोज ),मोनो सैकेराइड(ग्लूकोस तथा फ्रक्टोज ),तथा विन्यास | प्रोटीन -एमीनो अम्ल का प्रारंभिक परिचय ,पेप्टाइड आबंध,पॉलीपेप्टाइड,प्रोटीन,प्रोटीन की प्राथमिक संरचना ,द्वितीयक संरचना और चतुष्क संरचना (केवल गुणात्मक परिचय ),प्रोटीनों का विकृतीकरण,न्यूक्लिक अम्ल -DNA,RNA | ( 6-marks)

इकाई-15 (पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है )

इकाई-16 (पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है )

SEE THE VIDEO BELOW FOR DETAIL THIS IS SAME FOR 2021-22

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %